कोविड-19 के कारण पूरे देश में भय का माहौल व्याप्त है। शासन से लेकर प्रशासन तक इससे निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियों में कोई खामी नहीं रहने देना चाहते थे। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या में लगातार वृध्दि हो रही है। जिसको लेकर सीएम योगी लगातार बैठकों तथा निरीक्षणों के दौरान स्थिति की समीक्षा कर रहे है।
इसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री नोएडा में कार्यों की समीक्षा बैठक करने पहुंचे। जहां बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा डीएम बीएन सिंह को कड़ी फटकार लगाई। सीएम से मिली फटकार के बाद नोएडा के जिलाधिकारी ने इतनी नागवार गुजरी कि भरी बैठक के दौरान ही डीएम ने सीएम से 3 महीने की छुट्टी मांग ली।
डीएम ने सीएम को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि मैं नोएडा में काम नहीं करना चाहता। बीएन सिंह ने कहा कि मैं पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हूं। 18-18 घंटे काम कर रहा हूं।
सीएम योगी ने डीएम को लगाई फटकार तो बैठक में ही मांगी तीन महीने की छुट्टी, बोलें मैं यहां काम नहीं करना चाहता!