समूचे देश में लॉकडाउन के चलते हर प्रकार की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दी गयी है। अब द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने मई में होने वाली सीए की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा 19 जून से शुरू होगी और चार जुलाई तक चलेगी। आईसीएआई वाराणसी चौप्टर सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन की वजह से सीए की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। कई अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्हें टॉपिक को लेकर डाउट क्लीयर करने के लिए एक्सपर्ट की जरूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाई गई है।
जानें नया शेड्यूल
फाउंडेशन कोर्स: 27 जून, 29 जून, एक और तीन जुलाई।
आईपीसी
ग्रुप एक-20जून, 22 जून, 24 जून और 26 जून।
ग्रुप दो-28 जून, 30 जून, दो जुलाई और चार जुलाई।
फाइनल कोर्स
ग्रुप एक-19 जून, 21 जून, 23 जून और 25 जून।
ग्रुप दो-27 जून, 29 जून, एक जुलाई और तीन जुलाई।
इंटरनैशनल ट्रेड लॉ ऐंड वर्ल्ड ट्रेड ऑगेर्नाइजेशन
ग्रुप ए-20 जून और 22 जून।
ग्रुप बी-24 जून और 26 जून।
इंटरनैशनल टैक्स असेसमेंट टेस्ट रू 27 जून और 29 जून।
Lock Down: मई में होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित, देखिएं परीक्षा नया शेड्यूल