नोएडा बिजली मुख्यालय पर मचा घमासान बिजली दिये जाने की मांग पर हजारों लोगों ने बिजली घर को घेरा हिन्डन नदी पुस्ता के आस-पास बसी दर्जनों कालोनियों के निवासियों ने बिजली दिये जाने की माॅग को लेकर सोमवार 26 अगस्त 2019 को हजारों नागरिकों ने ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य कार्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर आक्रोश पूर्ण धरना प्रदर्शन शुरू किया गौर तलव है कि हिन्डन नदी पुस्ता के साथ-साथ बसी कालोनियों के नागरिक लम्बे समय से बिजली दिये जाने की माॅग पर आन्दोलन चला रहे हैं अभी हाल ही में 4 जुलाई 2019 को नोएडा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय पर प्रदर्शन कर उन्हें ज्ञापन दिया तो उन्होेंने भी शीघ्र समस्या के समाधान कराने का आश्वासन दिया तथा 23 जुलाई 2019 को बिजली मुख्यालय सैक्टर-16, नोएडा पर जोरदार धरना व प्रदर्शन किया जो विद्युत वितरण निगम लि0 नोएडा क्षेत्र के चीफ इंजीनियर एवं नगर मजिस्टेªट नोएडा ने 15 दिन के अन्दर उच्च अधिकारियों व शासन स्तर पर बातचीत कर बिजली की समस्या का समाधान कराने के आश्वासन के आधार पर आन्दोलन समाप्त हुआ था लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी बिजली समस्या का समाधान का कोई रास्ता नहीं निकला तो फिर से ग्रामीण विकास समिति के आहावान पर लोगों ने आन्दोलित होकर बिजली घर को घेर लिया धरना प्रर्दशन को सम्बोधित करते हुए ग्रामीण विकास समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिजली सामाजिक जरूरत है और प्रत्येक नागरिक का संवेधानिक हक है और बिजली ना देना गरीवों के साथ अन्याय है जिसे ग्रामीण विकास समिति कतई बरदास्त नहीं करेगी और जब तक बिजली नहीं दी जायेगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
धरने को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष वशिष्ठ मिश्रा ने कहा कि बिजली विभाग, जिला प्रशासन, विधायक व सांसद हमें सिर्फ आश्वासन ही देते आ रहे है और हम कई साल से बिजली के बिना नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। धरने को सम्बोधित करते हुए सीटू नेता नरेन्द्र पाण्डे, राम सागर, भरत डेन्जर, काग्रेस पार्टी के प्रदेश कमेटी के नेता सतेन्द्र शर्मा व लियाकत चैधरी, सी.पी.आई.(एम.) के जिला सचिव मदन प्रसाद जनवादी महिला समिति नेता चन्दा बेगम, भारती, ग्रामीण विकास समिति के नेता गोबिन्द सिंह, दयाशंकर पाण्डे, श्यामानन्द झा, रामजी यादव, विनोद यादव, लायक हुसैन, सत्यप्रकाश, किशन चन्द झा, राजेन्द्र गौड़, निरजंन झा, सुनील दुवे, दिलीप शाह, अनिल झा, आविद, वी वी मिश्रा, रीता सिंह, दीपावली देवी, सुमित्रा, शान्ती, ममता आदि ने सम्बोधित करते हुए बिजली नहीं दिये जाने के लिए बिजली विभाग जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार कड़ी निन्दा किया और कहा कि सरकार हर घर को बिजली दिये जाने का झूठा प्रचार कर रही है और नोएडा जैसे शहर में 50 हजार से अधिक लोग बिजली की सुविधा से वंचित है जो सरकार से वादे की पोल खोल रहा है।
धरना स्थल पर बिजली अधिकारी श्री राहुल पाण्डे ने ज्ञापन लिया और जल्द से समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया जिसे लोगों ने नहीं माना और कहा कि बिजली दिये जाने के लिखित समझौते तक धरना जारी रहेगा। धरने में किसान सभा के नेता व गायक रतन गम्भीर ने क्रान्तीकारी गीत प्रस्तुत किये और धरने में महिलाओं और बच्चों सहित कई सौ लोग मौजूद हैं।
बिजली दिये जाने की मांग पर हजारों लोगों ने बिजली घर को घेरा